गढ़वा, अक्टूबर 10 -- मेराल। प्रखंड के सभागार में गुरुवार को बीडीओ यशवंत नायक की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सभी तरह के पेंशन का सोशल ऑडिट करने के लिए बैठक किया गया। कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर सभी पेंशनधारियों का ऑडिट किया जाएगा। पंचायत स्तर पर सोशल ऑडिट का कार्य 14 अक्टूबर से प्रारंभ किया जाएगा। पंचायत स्तर पर सोशल ऑडिट के दौरान सभी लाभुकों को आधार कार्ड और वोटर आईडी लेकर अपने-अपने पंचायत भवन पर निर्धारित तिथि के दिन आना होगा। सभी तरह के पेंशनधारी को अपने-अपने पंचायत भवन में जाकर सोशल ऑडिट करना होगा। सोशल ऑडिट में योग्य व अयोग्य लाभुकों को चिन्हित किया जाएगा। उक्त अवसर पर बैठक में डीपीआरओ बसंत पांडेय, प्रधान सहायक रामनाथ भगत, सुनील कुमार, पंचायत सचिव सिंपी कुमारी, राधा कुमारी, शांति मार्डी, अमर कुमार सहित कई अन्य लोग मौ...