पटना, जुलाई 5 -- एक वृद्ध को कई महीनों से पेंशन की राशि नहीं मिलने के मामले में पटना के सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक को शोकॉज हुआ है। वहीं ग्रामसभा एवं कार्यकारिणी की अवैध तरीके से बैठक करने के मामले में कार्रवाई नहीं करने के मामले में बक्सर के जिला पंचायत राज पदाधिकारी से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है। शनिवार को दोनों पदाधिकारियों से शोकॉज तब हुआ जब प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने लोक शिकायत निवारण न्यायालय में सुनवाई के दौरान अधिकारियों की कार्य में लापरवाही पाया। अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने आयुक्त के लोक शिकायत न्यायालय में परिवाद दायर कर कहा है कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ कई महीनों से एक लाभार्थी को नहीं मिल रहा है। आयुक्त ने सुनवाई में पाया कि इस मामले में पटना के जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक द...