आरा, जुलाई 31 -- उदवंतनगर, संवाद सूत्र। प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य और एक सरकारी कर्मी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस मामले को लेकर पेंशन कर्मी की ओर से उदवंतनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही डीएम और एसपी से इस मामले की लिखित शिकायत की गई है। डीएम ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उदवंतनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने को आदेशित करने के साथ ही सुसंगत धाराओं में कारवाई करने को कहा है। उधर, समिति सदस्य ने बताया कि कर्मी की ओर से पेंशन कार्य के निष्पादन को लेकर नाजायज राशि की मांग की गई थी। इस बारे में पूछने पर कर्मी बौखला गया। हमने कोई मारपीट नहीं की। इसकी जांच की जा सकती है। जानकारी के अनुसार नवादावेन पंचायत के समिति सदस्य रामा शंकर राय सामाजिक सुरक्षा संबंधित (पेंशन) कार्य को लेकर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के डाटा आपरेटर मजहरूल हक से...