देहरादून, सितम्बर 28 -- देहरादून। राष्ट्रीय दृष्टिदिव्यांगजन संस्थान कर्मचारी संघ और सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी संघ संयुक्त मोर्चा की ओर से रविवार को प्रेस वार्ता प्रेस क्लब में आयोजित की गई। जिसमें पेंशन और स्वास्थ्य सेवाएं बंद किए जाने का विरोध किया गया। कहा यह सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय और संस्थान की मनमानी है। यह उनके अधिकारों का हनन है। कहा कि बुढ़ापे में सरकार जो उत्पीड़न कर रही है यह सही नहीं है। बुढ़ापा खराब कर रहे है, अब सड़कों पर आयेंगे। कहा कि यदि जल्द समाधान न हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। 260 से ज्यादा इस दौरान जगदीश लखेड़ा, योगेश अग्रवाल, एलपी नवानी, जेसी कुकरेती, डॉ जेपीएन मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, पीतांबर सिंह चौहान

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...