जामताड़ा, नवम्बर 14 -- पेंशन ऑडिट को लेकर कुंडहित में हुई कार्यशाला कुंडहित, प्रतिनिधि। आगामी 17 नवम्बर से कुंडहित में केंद्र सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं के सोशल ऑडिट होगा। इस ऑडिट को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रखंड के तमाम मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका और स्वयंसेवकों ने भाग लिया। मौके पर बतौर प्रशिक्षक सोशल ऑडिट युनिट के बीआरपी एफसी बाबूमणी मंडल ने कहा कि प्रखंड में आगामी 17 से 29 नवंबर तक पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर केंद्र संचालित वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन का सोशल ऑडिट किया जाएगा। इस कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों से अपील करते हुए प्रशिक्षक ने कहा कि ग्रामीण इलाके में कुछ ऐसे वृद्ध हैं। जिनकी उम्र 70 से 75 वर्ष से भी अधिक है लेकिन दस्तावेज...