जहानाबाद, जुलाई 11 -- हुलासगंज, निज संवाददाता बिहार सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को राहत प्रदान करते हुए पेंशन राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री द्वारा पूरे राज्य में पेंशनधारियों के खातों में बढ़ी हुई दर पर पेंशन राशि का डीबीटी माध्यम से हस्तांतरित किया गया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी लाभुकों ने देखा। प्रखंड कार्यालय के सभागार में पेंशन उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वाति कुमारी के साथ सुरजपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिरेंद्र सिंह समेत अन्य लोगों ने भाग लिया। साथ ही सभी पंचायत स्तर पर भी पेंशन वितरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...