लखनऊ, दिसम्बर 30 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ऑल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन के बैनर तले रिटायर बैंक कर्मचारियों ने मंगलवार को गोमतीनगर विवेकखंड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पेंशन अपडेशन, आईबीए से सीधे वार्ता का अधिकार, मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम से जीएसटी हटाना और 2012 के बाद के रिटायरीज के लिए स्पेशल अलाउंस पर पेंशन गणना सुनिश्चित करने की मांग की। संगठन के महामंत्री राम मोहन टंडन के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 05 जनवरी को कपूरथला स्थित यूनियन बैंक क्षेत्रीय कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान अनूप शरण सिंह, आरके अग्रवाल, विनय श्रीवास्तव, आरएन मेहरोत्रा, प्रमोद श्रीवास्तव, मीडिया प्रभार...