चक्रधरपुर, दिसम्बर 16 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेलवे मंडल में सोमवार को 41वां पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। पेंशन अदालत में पेंशन से जु़ड़े कुल 100 मामले आए जिसमें 51 मामलों का रेल प्रशासन के द्वारा त्वरित निपटारा कर मामलों को समाप्त कर दिया गया। दो पेशनरों के मामलों का निपटारा करते हुए तत्काल नया पीपीओ प्रदान किया। अन्य पेंशन इत्यादि से जु़ड़े 22 मामलों का भी निपटारा कर दिया गया लेकिन वित्त विभाग के कुछ प्रक्रिया पूरा नहीं होने के कारण उनका चंद दिनों में निपटारा कर उन्हें क्लोज कर दिए जाने का आश्वसन दिया गया है। पेंशन से जु़ड़े 26 अन्य अलग-अलग अवधारणात्मक मामलों के निपटारे के लिए रेल प्रशासन ने एक से तीन माह की मोहल्लत की मांग की है। सोमवार सुबह को एडीआरएम इंफ्रा अजित कुमार की अध्यक्षता में तय समय के अनुसार प्रारंभ हुए पेंशन अदा...