मेरठ, जून 15 -- मेरठ। ऊर्जा भवन परिसर में शनिवार को एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन के निर्देशन मे त्रैमासिक पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। पेंशन अदालत में मेरठ से एक, गाजियाबाद से तीन, बिजनौर और मुरादाबाद से एक-एक आवेदन पेंशन/पारिवारिक पेंशन से संबंधित आए। निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन आशु कालिया ने पेंशनभोगियों की पेंशन/पारिवारिक पेंशन से संबंधित समस्याओं को सुना। पारिवारिक पेंशन से संबंधित प्राप्त हुए चार आवेदनों का निस्तारण कर दिया गया। शेष आवेदनों के त्वरित निस्तारण के निर्देश प्रबंधन द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं। मुख्य अभियन्ता (हाईडिल) अनुराग, अधीक्षण अभियन्ता विनोद कुमार, अधिशासी अभियन्ता विशाल वर्मा, हरि ओम, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी प्रभात कुमार, लेखाधिकारी प्रवीन वशिष्ट, कार्यकारी सहायक राजीव आनन्द, अनुराग, शिवांगी माथुर रही। ...