भागलपुर, मई 15 -- भागलपुर। राजभवन ने पिछले दो सालों में जो भी पत्र उनके द्वारा टीएमबीयू को भेजे गए हैं। उस पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। इसमें काफी संख्या में पेंशनरों का मामला भी है। टीएमबीयू पेंशनर संघर्ष मंच के संयोजक डॉ. पवन कुमार सिंह ने कहा कि राजभवन से पेंशनरों की भी समस्याएं विवि को भेजी गई थी, उसका गोलमटोल जवाब दिया गया था। उन्होंने बताया कि राजभवन ने कहा है कि जो कार्रवाई हो, उसकी जानकारी संबंधित शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराई जाए। संयोजक ने मांग की है कि जो जवाब विवि से राजभवन को भेजा जा रहा है, उसकी एक कॉपी शिकायतकर्ता को भी दी जाए। साथ ही एक प्रतिवेदन मंच को भी उपलब्ध कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...