कटिहार, फरवरी 7 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के तीन लाख 17 हजार 315 पेंशनरों को जनवरी माह की पेंशन सर्वर के मेंटेनेंस के कारण नहीं मिली है। पेंशनर अपनी पेंशन के लिए प्रतिदिन बैंक का चक्कर काट रहे हैं। बैंक खाता में राशि नहीं देख मायूस होकर लौट जा रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधिकारी के अनुसार बीते 27 जनवरी से सर्वर का अंडर मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इस कारण सभी काम नहीं हो पा रहा है। जनवरी माह की पेंशन खाते में जानी थी, उसी समय विभाग के सर्वर का मेंटेनेंस का काम शुरू हो गया। इसके कारण उस पोर्टल पर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पा रही है। विभाग से मौखिक जानकारी ली जा रही है। विभाग के अधिकारी ने बताया कि मेंटेनेंस के कारण पोर्टल पर किसी प्रकार का केवाईसी या पेंशन का राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। 10 तक चलेगा काम, मार...