औरंगाबाद, दिसम्बर 18 -- गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक पेंशनर भवन में आयोजित समारोह में पेंशनर समाज ने गोह के नवनिर्वाचित विधायक अमरेंद्र कुशवाहा को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने की। उपाध्यक्ष कपिलदेव सिंह ने विधायक के सम्मान में अभिनंदन पत्र पढ़कर समर्पित किया। इस अवसर पर पेंशनर समाज के 17वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पेंशनर समाज के मार्गदर्शक होते हैं और उन्हें समाज के हर वर्ग से सम्मान मिलना चाहिए। विधायक अमरेंद्र कुशवाहा ने पेंशनर भवन के लिए अपने स्तर से एक अतिरिक्त कमरा निर्माण कराने की घोषणा की। समारोह को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक गोप गुट के महासचिव नागेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नवल किशोर, जिला परिषद प्रतिनिधि श्यामसुंदर, नंदलाल सिंह यादव, पेंशनर ब्रजभ...