सिमडेगा, दिसम्बर 17 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पेंशनर समाज के बैनर तले बुधवार को पेंशनर दिवस सह क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मक्सिमा लकड़ा उपस्थित थी। उन्होंने सभी पेंशनरों को पेंशनर दिवस और क्रिसमस की शुभकामना दी। उन्होंने प्रभु यीशु के प्रेम के संदेश पर आत्मसात करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पेंशन पेंशनधारियों का अधिकार है। मौके पर समाज के अध्यक्ष इग्नेस तिर्की ने कहा कि 17 दिसम्बर पेंशनरो के लिए विशेष दिन है। इसी दिन माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा पेंशनरो के हित में फैसला सुनाया गया था। कार्यक्रम में जिला कोषागार पदाधिकारी सुशीला समद, एसबीआई की प्रीति बोदरा ने भी अपने संबोधन में क्रिसमस की शुभकामना देते हुए सभी को पेंशनर दिवस की भी बधाई दी। मौके पर सचिव रामकैलाश राम...