गढ़वा, नवम्बर 5 -- श्रीबंशीधर नगर। जिला पेंशनर समाज के अध्यक्ष हरिनारायण प्रसाद और प्लस टू उच्च विद्यालय, नगर ऊंटारी के सेवानिवृत्त शिक्षक रामअवतार साहू के निधन पर अनुमंडलीय पेंशनर समाज के कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में पेंशनर समाज के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। कार्यक्रम में अनुमंडलीय पेंशनर समाज के अध्यक्ष गदाधर पांडेय, सचिव सीताराम जायसवाल, गोपाल राम, शिवनारायण चौबे, रविशंकर कुमार, राजनाथ राम, देवकुमार राम, सुदर्शन प्रसाद सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...