कोडरमा, फरवरी 1 -- कोडरमा, संवाददाता । पेंशनर समाज कोडरमा ने शनिवार को डीसी मेघा भारद्वाज को शॉल और धार्मिक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान माध्यमिक शिक्षकों का प्रवरण वेतनमान का लाभ देने, एक जनवरी 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त प्रवरण वेतनमान प्राप्त शिक्षकों को ग्रेड पे देने में की गई विसंगति को दूर करने और माह फरवरी में ही पेंशन अदालत का आयोजन करने पर चर्चा की गई। डीसी ने आश्वस्त किया कि सभी मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। फरवरी 25 में निश्चित रूप से पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। मौके पर अध्यक्ष नारायण मोदी,सचिव नारायण सिंह, संयुक्त सचिव रामनरेश चौधरी, दिलीप कुमार, वीरेंद्र आर्य, सुभाष शर्मा, चंद्रिका प्रसाद, सीता प्रसाद, राजेंद्र सिंह, महेश्वर पांडेय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...