देवघर, फरवरी 15 -- देवघर। सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार, जिला नोडल पदाधिकारी एनसीडी कोषांग डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एनओएचपी सह दंत चिकित्सक पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार और दंत चिकित्सक डॉ. शालिनी द्वारा पेंशनर भवन, कोर्ट कैंपस में एक दिवसीय एनसीडी और ओरल स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैंप कैंसर दिवस माह के अवसर पर आयोजित किया गया। कैंप में 29 पेंशनर समाज के लोगों का बीपी, शुगर और ओरल/डेंटल स्क्रीनिंग की गयी। डॉ. राजीव कुमार और डॉ. शालिनी ने उपस्थित सभी लोगों को ओरल कैंसर के बारे में जानकारी दी और उनकी ओरल स्क्रीनिंग की। इसके साथ ही, जरूरतमंद लोगों को दवाइयां और डेंटल मसाज क्रीम वितरित की गई। ओरल कैंसर स्क्रीनिंग में डेंटल हाइजेनिस्ट प्रभाकर कुमार का योगदान रहा। बीपी और शुगर की जांच में सेन ...