दुमका, जून 15 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य पेंशनर समाज दुमका के प्रशाल में अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ठाकुर के सभापतित्व में शनिवार को मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गत माह के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। तत्पश्चात कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के द्वारा कोष को बढ़ाने पर जोर दिया गया। जिस पर उपाध्यक्ष अरुण कुमार झा, श्यामा देवी यादव, रामानंद मिश्र, बालकिशोर कापरी, मीडिया प्रभारी कुंदन झा ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। वहीं बैठक में अगामी 23 जून को उपायुक्त दुमका के माध्यम से पेंशन संबंधित उत्पन्न होने वाले विसंगति पर होने वाले घटना के विरोध में दिए जाने वाली मेमोरेंडम पर चर्चा हुई। बैठक के अंत में अहमदाबाद में हुए एयर क्रेस में हताहत दिवंगत आत्माओं के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में पूरन देशवाल, गणेश साह, अरविंद मिश्रा, बाने...