जहानाबाद, जुलाई 3 -- पेंशनर समाज का 32वां स्थापना दिवस मनाया गया संगठन को और भी मजबूत करने की जरूरत है मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित पेंशनर समाज कार्यालय में प्रखंड स्तरीय पेंशनर सम्मेलन का आयोजन किया गया। बिहार राज्य पेंशनर समाज के मखदुमपुर शाखा के 32 वां स्थापना दिवस पर सम्मेलन का आयोजन किया गया गया। जिसमें पेंशनर समाज संगठन की भूमिका पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के जिला सचिव बैजनाथ प्रसाद शर्मा ने कहा कि पेंशनर समाज के गठन से पेंशनर लोगों को काफी लाभ हुआ है। उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। संगठन को और भी मजबूत करने की जरूरत है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मखदुमपुर शाखा के संरक्षक अवधेश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक पेंशनर को कम से कम पांच नए सदस्यों को संगठन से जुड़ना चाहिए। प्रखंड मे...