अररिया, दिसम्बर 7 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार राज्य पेंशनर समाज की फारबिसगंज अनुमंडल शाखा इकाई की मासिक बैठक शनिवार को स्थानीय पेंशनर भवन में आयोजित की गई। साल की अंतिम और नवचयनित कार्यकारिणी की पहली बैठक का अध्यक्षता सभापति उमेश प्रसाद वर्मा,एवं संचालन उपसभापति सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान एवं सच्चिदानंद मेहता ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में सर्वप्रथम अरविंद घोष के पुण्यतिथि पर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया, साथ हीं विनोद कुमार तिवारी के द्वारा उनके जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। सचिव मधुसूदन मंडल ने गत बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की जिसे संपुष्टि कर दी गई। बैठक में आगामी 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस मनाने पर भी चर्चा की गई। वहीं संस्था के सदस्य नारायण विश्वास के निधन से मर्माहत होकर सदस्यों ने शोक व्यक्त किया...