सिमडेगा, अप्रैल 22 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला पेंशनर समाज सिमडेगा की मासिक बैठक मंगलवार को पेंशनर भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष इग्नेस तिर्की ने की। बैठक में आठवां वेतन आयोग में केंद्र सरकार की नीति पेंशनधारियों के पक्ष में नजर नहीं आने की बात कही गई। मौके पर समाज के सचिव राम कैलाश राम ने पेंशनरो के विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कई सुझाव भी रखे। सचिव ने 14 अप्रैल 2025 को दिल्ली में ऑल इंडिया पेंशनर संघ की बैठक के बारे में भी विस्तार से बताया। बैठक में सर्वसम्मति से सुरेश कुमार चौधरी को जिला पेंशनर समाज का मिडिया प्रभारी बनाया गया। बैठक में कहा गया कि सात जुलाई को पेंशनर समाज का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। मौके पर देवेंद्र प्रसाद तिवारी, अगस्तुस एक्का, रामविलास शर्मा, श्री साधु मलूआ, एतवा मांझी, अर्...