अररिया, मई 8 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार राज्य पेंशनर समाज की फारबिसगंज अनुमंडल शाखा इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों की मासिक बैठक स्थानीय पेंशनर भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप सभापति सच्चिदानन्द मेहता एवं मंच संचालन संस्था के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान ने किया। बैठक में सचिव मधुसूदन मंडल ने गत माह की बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत किया, जिसकी संपुष्टि कर दी गई। बैठक में संयुक्त सचिव योगनारायण दास ने सदस्यता अभियान पर जोर दिया। मौके पर नए सदस्य के रूप में प्लस-टू ली एकेडमी से सेवानिवृत शिक्षक ललित कुमार यादव, जोगबनी से प्रभा कुमारी, पूर्णियां के डॉ. कृष्णानंद ठाकुर ने संघ की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में सचिव मधुसूदन मंडल, उपसचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवा आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...