औरंगाबाद, दिसम्बर 26 -- दाउदनगर प्रखंड के मौलाबाग अस्पताल रोड स्थित एक निजी मकान में पेंशनर समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत दीप जला कर हुई। इस अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के सेवानिवृत्त शिक्षकों को माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में हंस राज चौधरी, ध्रुव कुमार प्रसाद और गणेश सिंह शामिल रहे। बैठक में पेंशन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि कम्युटेशन की राशि की कटौती 15 वर्षों के लिए निर्धारित है, लेकिन व्यवहार में यह अवधि 10 वर्ष 8 माह में ही पूरी हो जाती है, फिर भी 15 वर्ष तक कटौती की जाती है, जो शिक्षकों और पेंशनधारियों के साथ अनुचित है। इस नियम में संशोधन की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इसके साथ ही यह मांग भी उठाई गई कि यदि किसी पेंशनधारी की पुत्री विकलांग है, तो ...