सिमडेगा, मार्च 5 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के पेंशनर समाज की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता बेरोनिका कुल्लू ने की। बैठक में नई समिति का चयन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से बेरोनिका कुल्लू को अध्यक्ष, सल्यानी बागे को सचिव, रामायण पांडे को चुना गया। बेरोनिका ने सभी पेंशनर सदस्यों से मीटिंग में आने का आग्रह किया। साथ ही सदस्यों को किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत सूचना देने का आग्रह किया। समस्या का समाज द्दारा हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। साथ ही सभी सदस्य समय पर सहयोग राशि जमा करने का आग्रह किया ताकि पेंशनर समाज सुचारु रुप से चल सके। कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रसाद सिंह, फेड्रिक एक्का, पुनिता देवी, सुमन, तारामनी, जेम्स केरकेटा, सुमित्रा देवी, स्टेफन टेटे, फ्रिस्का टेटे, विक्टोरिया डुंगडुंग, बालकु कुजूर, गणेश सिंह, तरसिला बिलुंग,...