मुंगेर, फरवरी 13 -- तारापुर,निज संवाददाता। बिहार पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा तारापुर के कार्यालय कक्ष में कोकाय साह की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सदस्यों को जानकारी दी गयी कि सचिव,शिक्षा विभाग ,बिहार, निदेशक प्राथमिक शिक्षा ,पटना एवं जिला पदाधिकारी मुंगेर को पेंशनर समाज के सदस्यों को हो रही परेशानी से अवगत कराया गया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया पेंशनर की सूची जिसमें कालबद्व प्रोन्नति,एमएसीपी को जोडकर जिला पदाधिकारी एवं संबंधित लेखा पदाधिकारी को भेजा जाय ताकि पेंशनर के कार्य सम्पादित कर उनको सही पेंशन प्राप्त हो सके। बैठक में प्रसादी सिंह,नरेश प्रसाद सिंह,गेंदालाल पासवान,रवीन्द्र प्रसाद सिंह, उपेन्द्र प्रसाद सिंह ,रत्नेश कुमार ,जगत नारायण सिंह, अब्दुल मकीनउद्वीन,मीरा देवी ,श्रवण कुमार,अर्जुन मिस्त्री मौ...