भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में पेंशनरों की समस्या को लेकर आंदोलन की रूपरेखा पेंशनर संघर्ष मंच तैयार कर रहा है। 17 अगस्त तक पेंशनरों की समस्या के समाधान के लिए टीएमबीयू प्रशासन को कहा है, अन्यथा मंच का कहना है कि वे लोग 18 अगस्त से 22 अगस्त तक अखंड धरना देंगे। मंच के सह संयोजक अमरेंद्र झा ने एक ऑडियो की भी जानकारी दी है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उस ऑडियो में टीएमबीयू के पेंशन शाखा में कार्यरत रहे सेवानिवृत्त एसओ द्वारा एक पेंशनर से फाइल क्लियर करने के बदले 10 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा है। इस ऑडियो की पुष्टि हिंदुस्तान नहीं करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...