देवरिया, अगस्त 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर्स कक्ष में जिलाध्यक्ष देवेंद्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान संघ के संरक्षक डॉ. रामनरेश सिंह ने कहा कि सैनिकों के सहायतार्थ स्वेच्छा से अपने तरफ से राष्ट्रपति से मिलकर पांच लाख का चेक देंगे। उन्होंने इसके संबंध में अध्यक्ष त्रिपाठी से पत्राचार कर अवगत कराने को कहा। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखते हुए इसका समाधान कराने को कहा। संगठन के संयोजक राजवंशी राजभर ने कहा कि कुछ लोगों ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार व अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर जनपद के सभी प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर अवगत करा दिया हूं। कोषाध्यक्ष हनुमान तिवारी ने कहा कि ...