दरभंगा, फरवरी 24 -- दरभंगा। संस्कृत विवि में शिक्षकेतर कर्मचारी पेंशनर्स समाज भी 25 फरवरी से आंदोलनरत होगा। विवि प्रशासन को इसका अल्टीमेटम पूर्व में ही दे दिया गया था। कुलपति को सौंपे ज्ञापन में वेतन निर्धारण मामले में न्यायादेश के अनुपालन की मांग की गई है। अध्यक्ष रघुनंदन लाल कर्ण एवं संगठन सचिव अमरनाथ शर्मा ने बताया कि वेतन सत्यापन कोषांग (पीवीसी) ने मनमाने ढ़ंग से सभी कर्मी एवं पेंशनधारियों का वेतनमान कम कर दिया है। इसके समाधान के लिए विवि स्तर पर समीक्षा समिति बनाई गई, लेकिन समिति अब तक कोई निर्णय नहीं ले सकी है। विवि के कर्मी एवं सेवानिवृत कर्मी पीवीसी के विरूद्ध उच्च न्यायालय में याचना दर्ज करा चुके हैं, जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायालय ने पीवीसी के निर्धारित वेतन को निरस्त करते हुए विवि स्तर पर परिनियमानुसार गठित अनुमोदन, वेतन निर्धार...