प्रयागराज, नवम्बर 20 -- ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन तथा यूनाइटेड फोरम ऑफ पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक गुरुवार को भुसौली टोला में हुई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली, 18 माह से फ्रीज डीआर, आठवां वेतन आयोग, लाइफ सर्टिफिकेट और पेंशनर डे से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। सभा की अध्यक्षता सुशील कुमार श्रीवास्तव ने तथा संचालन योगेंद्र कुमार पांडे ने किया। बैठक में सत्येंद्र बहादुर सिंह, सीबी मिश्र, द्वारका प्रसाद आदि पेंशनरों ने अपने सुझाव रखे और समस्याओं के समाधान की मांगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...