देवघर, अप्रैल 29 -- देवघर। कचहरि परिसर अवस्थित पेंशनर भवन गेट के पास मंगलवार को झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज देवघर द्वारा स्वर्गीय अंबुज सोनू की स्मृति में शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ आम जनमानस के लिए किया गया। जिसका उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक देवघर के मुख्य शाखा प्रबंधक शक्ति शेखर मिश्रा द्वारा स्वर्गीय अंबुज सोनू के तस्वीर पर माल्यार्पण व प्याऊ से शीतल जल ग्रहण कर किया गया। मौके पर संगठन के अध्यक्ष संतोष कुमार, सचिव जयप्रकाश सिंह सहित सभी पेंशनर कल्याण समाज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा स्वर्गीय अंबुज सोनू के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्याऊ में शीतल जल के साथ अंकुरित चना व बताशा की भी व्यवस्था की गई है। बता दें कि झारखंड पेंशनर कल्याण समाज देवघर द्वारा अपने सामाजिक दायित्व के तहत विगत कई वर्षों से आम जनता के लिए गर्मी के दिनों...