देवघर, सितम्बर 13 -- देवघर,प्रतिनिधि कचहरी परिसर स्थित पेंशनर भवन के सभागार में झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज देवघर के सौजन्य से जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम(जिला स्वास्थ्य समिति) देवघर द्वारा विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह (10 से 16 सितंबर 2025) के तहत एस्ट्रेस मैनेजमेंट स्वास्थ्य कार्यशाला एवं एनसीडी कैंप का आयोजन जिला एनसीडी कोषांग देवघर ने किया। जिसमें डॉ.अर्पणा रानी (क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट), रवि चंद्र मुर्मू ( जिला प्रोग्राम असिस्टेंट ),रजनी शिखा (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, मृत्युंजय कुमार सिंह (सीएचओ)एवं मो.शरीफ अंसारी ( पीएसयू) सदर अस्पताल देवघर की ओर से मौजूद हुए। शिविर में पेंशनरों का बीपी, शुगर का जांच किया गया तथा आर्थिक सामाजिक एवं पारिवारिक समस्याओं के चलते आए दिन बढ़ रहे तनाव से निपटने के लिए विस्तृत जानकारियां दी गई। बताया गया क...