हमीरपुर, दिसम्बर 18 -- हमीरपुर। कलेक्ट्रेट स्थित डॉ.कलाम सभागार में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) विजय शंकर तिवारी की अध्यक्षता में 11वें पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष तेजबहादुर मिश्रा, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्यामचरण साहू, वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के अध्यक्ष बाबूलाल विश्वकर्मा द्वारा पेंशनरों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन एडीएम को सौंपे गए। एडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को एक माह अंदर शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। पेंशनर दिवस के संयोजक वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रवण कुमार सिंह द्वारा बैठक में आए हुए समस्त पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर सहायक कोषाधिकारी कौशल किश...