अररिया, दिसम्बर 18 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार राज्य पेंशनर समाज की फारबिसगंज अनुमंडल शाखा इकाई का स्थापना दिवस पेंशनर दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय पेंशनर भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति उमेश प्रसाद वर्मा ने किया, जबकि मंच संचालन उपसभापति सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान एवं सदस्य ललित कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार रजक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ओम शांति केंद्र की संचालिका ब्रह्मा कुमारी रुक्मा दीदी मौजूद थी। स्थापना दिवस पर उपस्थित सभी पेंशनरों का परिचय कराते हुए उन्हें बैच लगाकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सभापति एवं सचिव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्य...