प्रयागराज, नवम्बर 4 -- प्रयागराज, संवाददाता। पेंशनभोगियों को अब जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए बैंक या किसी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) के बीच हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत यह सुविधा अब घर बैठे मिलेगी। इस अभियान की शुरुआत एक नवंबर से की गई जो 30 नवंबर तक चलेगी। इस अवधि में डाकिया या ग्रामीण डाक सेवक पेंशनरों के घर जाकर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी करेंगे। पहचान के लिए आधार आधारित फेस और फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण की व्यवस्था की गई है, जिससे प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित और पारदर्शी होगी। आईपीपीबी के शाखा प्रबंधक ने विनय कुमार ने बताया कि पेंशनभोगी को केवल अपना पीपीओ नंबर (पेंशन नंबर) और आधार कार्ड साथ रखना होगा। किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। यह से...