गोरखपुर, नवम्बर 28 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के जिगिना वार्ड एक निवासी एक पेंशनर को जालसाज ने फोन कर उसके बैंक खाते से 4.14 लाख रुपये उड़ा दिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गीडा थाना क्षेत्र के जिगिना वार्ड एक निवासी सुभाष चंद्र मौर्य के पास 20 नवंबर पंजाब नेशनल बैंक का नाम बताते हुए एक जालसाज ने फोन किया और कहा कि आप पेंशनर हैं। जीवित प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। जिसपर पीड़ित ने उसको पूरा डिटेल बता दिया। 21 नवंबर को फिर काल आया और 5 मिनट रुकने को कहा, इसी दौरान उनके बैंक खाते से जालसाज 4.14 लाख रुपये उड़ा दिया। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पीड़ित के होश उड़ गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ केस दर्ज कर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...