वाराणसी, मार्च 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता।साइबर ठग ने पेंशनरों को आसानी से ठगी का शिकार बना रहे हैं। पांडेयपुर के भक्तिनगर निवासी रामजी राय को पेंशन बंद होने का डर दिखाकर खातेसे 10.25 लाख रुपये उड़ा दिया। पीड़ित ने मामले शिकायत साइबर पुलिस से की। रामजी राय ने बताया कि बीते पांच मार्च की शाम उनको फोन आया। बताया कि आपके पेंशन का पीपीओ नंबर सही नहीं है, इस कारण पेंशन बंद हो जाएगा। रामजी राय ने सही करने के बारे में पूछा। इस पर ठग ने डेबिट कार्ड लेकर एटीएम जाने को कहा। वहां फोन कर जैसे-जैसे ठग कहता गया, वैसे-वैसे रामजी ने तीन बार प्रक्रिया अपनाई। इसके बाद डेबिट कार्ड का नंबर बताया। नंबर बताने के बाद खाते से रुपये की निकासी हो गई। ठगी होने के बाद बैंक जाकर जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...