बोकारो, दिसम्बर 23 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज, बोकारो शाखा के पेंशनरों ने उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित पेंशन अदालत में भाग लिया। उसके बाद पेंशनर्स कल्याण समाज का एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से भेंट अपनी मांगों से अवगत कराया। साथ ही जिला समाहरणालय के आसपास एक कार्यालय की व्यवस्था करने की मांग की गयी। उपायुक्त ने सभी मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हर माह एक बैठक बलाई जाएगी, जिसमें पेंशनर्स कल्याण समाज के पदाधिकारी शामिल किया जाएगा। उपायुक्त से भेंट करने वालों में अध्यक्ष वाल्मीकि प्रसाद सिंह, संरक्षक ललित कुमार सिन्हा, बालकृष्ण कुमार, मलिक प्रसाद यादव, विजय कुमार महतो, मलिक यादव, अशोक कर्ण सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...