बोकारो, दिसम्बर 21 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड पेंशनर कल्याण समाज की बैठक शनिवार को चास के दारकू नगर में हुई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष बाल्मीकि प्रसाद सिंह ने की। संरक्षक ललित कुमार सिन्हा ने बताया कि 22 दिसंबर को समाहरणालय सभागार में दोपहर साढ़े 12 बजे से पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से भेंट कर लंबित मांगों से उन्हें अवगत कराएगा। बैठक में सचिव विजय कुमार महतो, जितेंद्र प्रसाद सिंह, बाल कृष्ण कुमार, अरविंद कुमार, मिथिलेश प्रसाद, अशोक कर्ण, मल्लिक प्रसाद यादव, भरत प्रसाद सिंह, भोला प्रसाद रवानी, राजनाथ प्रसाद यादव सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...