गिरडीह, सितम्बर 6 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमण्डल अंतर्गत जमुआ प्रखण्ड क्षेत्र के पाण्डेयडीह स्थित भंडारो मोड़ पर झारखण्ड पेंशनर कल्याण समाज के बैनर तले शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनायी गयी। अध्यक्षता झारखण्ड पेंशनर कल्याण समाज के जिला मंत्री रघुनन्दन विश्वकर्मा ने की। संचालन सेवानिवृत प्रधानाध्यापक शारदा पांडेय ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत झारखण्ड पेंशनर कल्याण समाज के बैनर तले शिक्षक दिवस सर्वपल्ली डॉ. राधकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम के दौरान शुकदेव पांडेय, रामेश्वर पांडेय, शैलाय पांडेय सहित कई सेवानिवृत शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा तथा आज की व्यवस्था पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता कर रहे विश्वकर्मा ने शिक्षा व्यवस्था पर कहा कि आज शिक्षा एक व्यवसाय बन कर रह गयी है। शिक्षक अपने...