देवघर, अप्रैल 14 -- कचहरि परिसर स्थित पेंशनर भवन के सभागार में सोमवार को झारखंड पेंशनर कल्याण समाज जिला शाखा देवघर के त्रि-वर्षीय निर्वाचन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलायी गयी। मौके पर उपस्थित 21 सदस्यों को पूर्व अध्यक्ष ई.बलराम सिंह द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। साथ ही नवनिर्वाचित सदस्यों को समर्पण भाव से अनुशासित रहते हुए काम करने की सलाह दी गई। इससे पूर्व नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के तस्वीर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर पूर्व अध्यक्ष बलराम सिंह, अंजनी कुमार मिश्रा ,पूर्व उपाध्यक्ष जमुना प्रसाद लच्छीरामका,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गंगाधर सिंह, पूर्व सचिव अवध बिहारी प्रसाद, वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश मिश...