रामगढ़, जून 3 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला एसएस प्लस टू हाई स्कूल परिसर में झारखंड पेंशनर कल्याण समाज की मासिक बैठक बाल गोविंद राम करमाली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पेंशनर कल्याण समाज की उपलब्धि और पेंशनर समाज में सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस दौरान सभी पेंशनरों को 55 प्रतिशत की बढ़ोतरी राशि मिल जाने से सेंट्रल बैंक के मैनेजर को बधाई दी गई। अंत में सेवानिवृत शिक्षक हाजी युसूफ मियां के निधन दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मौके पर रामस्वरुप खन्ना, भगतु नाया, गोपी प्रसाद, बच्चन प्रजापति, बासुदेव महथा, बलराम करमाली आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...