महोबा, नवम्बर 29 -- महोबा, संवाददाता। मांगों को लेकर पेंशनर खाली कटोरी चम्मच बजाकर विरोध प्रदर्शन करेगे। शनिवार को तहसील में विरोध प्रदर्शन और मौन जुलूस के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा जाएगा। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के महामंत्री बी के तिवारी ने बताया कि 18 माह से डीए का बकाया भुगतान नहीं दिया गया। आठवें वेतन आयोग का लाभ पेंशनरों को नहीं दिया जा रहा है। लंबे समय से पेंशनर मांग उठा रहे है। बार-बार ज्ञापन के बाद भी पेंशनरों को आश्वासन मिल रहा है। कहा कि अधिकारी और कर्मचारी पेंशनरों की उपेक्षा न करें आने वाले दिनों में कर्मचारियों और अधिकारियों को भी उनकी श्रेणी में शामिल होना है। अरविंद्र खरे, जगदीश कुमार, संतोष सक्सेना, सलीम, शहनाज परवीन के साथ सैकड़ों की संख्या में पेंशनरों के उपस्थित रहने की उम्मीद है।

हिं...