दरभंगा, जून 21 -- दरभंगा। पेंशनर्स समाज कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति को पत्र लिखकर आगामी 26 जून से आंदोलन शुरू करने की बात कही है। पत्र में बकाया सेवांत लाभ, एसीपी, एमएसीपी व सप्तम वेतनमान के अंतर वेतन की राशि का भुगतान करने की मांग की गयी है। पत्र में कहा गया है कि पेंशनर्स समाज कर्मचारी संघ एवं संस्कृत विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच गत 25 फरवरी राशि भुगतान के संबंध में वार्ता हुई थी। उसमें कहा गया था कि 15 दिनों के अंदर राशि का भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। इसलिए संघ 26 जून से आंदोलन करने को बाध्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...