टिहरी, जुलाई 15 -- सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक में संगठन की समस्याओं पर चर्चा हुई। इस दौरान संगठन से जुड़े पांच नए सदस्यों का स्वागत किया गया। मंगलवार को चंबा में आयोजित बैठक में संगठन के शाखाध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान में गोल्डन कार्ड, पेंशन विसंगति, वरिष्ठ नागरिक सुविधा सहित कई समस्याएं बनी हुई हैं। गोल्डन कार्ड की किस्तें तो कट रही हैं, लेकिन इसका लाभ सही तरीके से बीमारी के दौरान मरीज को नहीं मिल रहा है। जिसके लिए शासन-प्रशासन के साथ वार्ता की जा रही है। उन्होंने कहा कि संगठन के निर्धारित कार्यालय की व्यवस्था के लिए भी मंथन किया गया। इस संबंध में जल्द ही उचित फोरम से वार्ता की जाएगी। संगठन के संरक्षक स्व. गिरिजा प्रसाद बहुगुणा के निधन पर दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष श्याम सिंह मखलोगा, स...