हल्द्वानी, जून 27 -- हल्द्वानी, संवाददाता। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन, हल्द्वानी शाखा के 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उजाला सिग्नेस हॉस्पिटल का दौरा किया। इसका उद्देश्य एसजीएचएस योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारकों को मिलने वाली अनुमन्य चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा करना था। प्रतिनिधिमंडल ने हॉस्पिटल के यूनिट हेड डीडी जोशी से मुलाकात कर मांग की कि गोल्डन कार्ड से संबंधित सुविधाओं की जानकारी स्पष्ट रूप से अस्पताल के बाहर डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित की जाए, जिससे पेंशनर्स को पारदर्शिता के साथ उचित उपचार मिल सके। डीडी जोशी ने आश्वासन दिया कि पेंशनर्स को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दी जाएंगी। अध्यक्ष लीलाधर पांडे, आरएस कैड़ा, विजय तिवारी, पीसी जोशी, सुरेश पंत, जीवन पंतोला, रमेश पांडे, भुवन पांडेय, नवीन जोशी, जेएस खोलिया, डीडी भट्ट,...