हल्द्वानी, जून 14 -- हल्द्वानी। गवर्नमेंट पेंशनर वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन हल्द्वानी शाखा की मासिक बैठक शनिवार को अरुणोदय धर्मशाला, नबाबी रोड में हुई। जिसमें संगठन के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष लीलाधर पांडे और महासचिव विजय तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विगत बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की गई और कोषाध्यक्ष की ओर से अद्यतन वित्तीय जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक का मुख्य फोकस नमो भवन में निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा और प्रशासन से बेहतर व्यवस्था की मांग पर रहा। साथ ही, नोडल अधिकारी की नियुक्ति के लिए सुझाव लिए गए। उपस्थित सदस्यों ने अन्य महत्वपूर्ण विषयों और सुझावों पर भी विचार साझा किया। बैठक में सभी कोर कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...