रुद्रपुर, सितम्बर 29 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर निगम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बीएल साह ने की, जबकि संचालन महासचिव एसके नैय्यर ने किया। बैठक में जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, किच्छा, सितारगंज और खटीमा समेत जिलेभर से बड़ी संख्या में पेंशनर्स शामिल हुए। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिजिटल सुरक्षा पर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन भी किया गया। जिसे देहरादून से आए हेल्पेज इंडिया के प्रतिनिधि वैभव बिष्ट ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती और डिजिटल सशक्तिकरण के जरिए वरिष्ठ नागरिक सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन जी सकते हैं। महासचिव एसके नैय्यर ने कहा कि देश की कुल आबादी का 10 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिक हैं, जो करीब 15 करोड़ होते हैं। यदि एक परिव...