मुरादाबाद, अगस्त 11 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद ने सरकार पर पेंशनर्स की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। कार्यालय में हुई बैठक में वक्ताओं ने राशिकरण की धनराशि 11 वर्ष न करने रोष जताया। वक्ताओं ने उच्चाधिकारियों से पंशनर्स की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग की। उत्तराखंड के धराली में आई आपदा के प्रति शोक व्यक्त किया गया। अध्यक्षता प्रेम प्रकाश सक्सेना ने एवं संचालन यश कुमार त्यागी ने किया। पीएस गिल, राजीव सक्सेना, राम प्रसाद सिंह, केके सिंह, कुशल पाल सिंह, अजब सिंह चौहान, मालती देवी, धनश्याम सिंह, नरेश चंद्र, महेश, एसपी सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...