लखनऊ, नवम्बर 29 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता आठवें वेतन आयोग की जारी अधिसूचना में एक जनवरी 2026 के पूर्व सेवानिवृत पेंशनर्स के पेंशन संबंधी क्लॉज हटाने और महंगाई भत्ते की मांगों को लेकर शनिवार को सरकार के विरोध में आम सभा करते हुए कैंडिल मार्च निकाला। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से लखनऊ समेत प्रदेश भर के जनपदों में पेंशनर्स ने आम सभा की और कैंडिल मार्च निकलाकर सरकार को रोशनी दिखाने का काम किया। महामंत्री ओपी त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश भर में 50 हजार से ज्यादा पेंशनर्स अपनी मांगों को लेकर एकजुट हुए हैं। इनकी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि सरकार ने 8 वें वेतनमान में पेंशनर्स को बाहर का रास्ता दिखा गया। पुराने पेंशनर्स की पेंशन, पुनरीक्षण का प्राविधान था, जिसे हटा ...