हरिद्वार, जून 23 -- अखिल भारतीय राज्य पेंशनर फेडरेशन के राष्ट्रव्यापी आंदोलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को सरकारी पेंशनरों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर वित्त विधेयक 2025 को पेंशनर्स विरोधी बताकर उसे वापस लेने की मांग की। राजकीय पेंशनर्स समन्वित मंच के बैनर तले आयोजित प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट कुशम चौहान को सौंपा गया।प्रदर्शन के उपरांत आयोजित सभा की अध्यक्षता जीपीडब्ल्यूओ के संरक्षक आरडी अग्रवाल ने की। संचालन मंच के संयोजक जेपी चाहर ने किया। वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर पेंशनर्स के हितों की अनदेखी का आरोप लगाकर कहा कि वित्त विधेयक 2025 के जरिये सरकार पेंशनर्स की आर्थिक सुरक्षा को खतरे में डाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...