अयोध्या, दिसम्बर 15 -- अयोध्या, संवाददाता। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उप्र की ओर से सोमवार को शहीद उद्यान पार्क में अपनी मांगों को लेकर धरना दिया गया। पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक धरना देने के बाद संगठन की ओर से तीन सूत्री मांगपत्र प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित किया गया। यह ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया जिसे नगर मजिस्ट्रेट राजेश मिश्र ने प्राप्त किया। ज्ञापन में वित विधेयक 2025 में पेशनरों में तिथि के आधार पर विभेद पैदा करने वाले अंश को हटाने, आठवे वेतन आयोग के गठन के बारे में जारी नोटिफिकेशन में पेंशन पुनरीक्षण एवं अन्य पेंशनरी लाभों को सम्मिलित किये जाने, पेंशन को गैर अंशदायी और गैर वित्त पोषित बताये जाने वाले क्लॉज संख्याः (एफ-3) को हटाने की मांग की गई है। पेंशनरों के साथ केन्द्र सरकार द्वारा जो टर्म्स ...